#विद्या_मंदिर_रामबाग में द्वादश के छात्रों की की गयी काउंसलिंग

 
सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग, बस्ती में आज LP विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्री अनूप प्रसाद यादव का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव ने अतिथि परिचय कराया और श्री विनोद सिंह ने अंगवस्त्र प्रदान कर उनका सम्मान किया।
श्री यादव ने प्रोजेक्टर पर अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि हमें अपना भविष्य बनाने के लिए अनेक विकल्प व अवसर मिलते हैं। हमें अपने कैरियर बनाने के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि के अतिरिक्त अनेक क्षेत्र हैं। इसके लिए हम योग्य लोगों से सलाह ले सकते हैं। हमें आत्मविश्वास रखना चाहिए क्योंकि जीवन में सफलता के लिए आत्मविश्वास आवश्यक होता है। सकारात्मक दृष्टिकोण ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। हमें जीवन में ऊंचाइयों को छूने का प्रयास करना चाहिए।
ज्ञात हो कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) भारत का एक प्रमुख निजी विश्वविद्यालय है, जो पंजाब के फगवाड़ा में स्थित है। यह विश्वविद्यालय 2005 में स्थापित किया गया था और इसे यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस विश्वविद्यालय में 200 से अधिक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जिनमें इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कला, विज्ञान, वाणिज्य, फैशन डिज़ाइन, होटल प्रबंधन आदि शामिल हैं। इसमें अनुसंधान और विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिसमें छात्रों को अनुसंधान परियोजनाओं में शामिल किया जाता है। विश्वविद्यालय के पास कई उद्योगों के साथ संबंध है, जिससे छात्रों को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसर मिलते हैं।
विद्यालय के आचार्य विनोद सिंह ने आगत अतिथि के प्रति आभार ज्ञापन किया।