About Us


वर्तमान में छात्र संख्या 1927 है। पुनः सन 2019-20में विद्यालय के विस्तार पटल हेतु 13 बीघे जमीन क्रय की गयी जिसमें प्रान्त का प्रशिक्षण केन्द्र निर्माण की भी योजना है। विद्यालय में वर्तमान समय में अटल टिंकरिंग लैब की भी सुव्यवस्थित प्रयोगशाला स्थापित है। शिक्षा के क्षेत्र में विद्या मंदिर रामबाग बस्ती का बोर्ड परिणाम प्रत्येक वर्ष उत्साहवर्धक रहता है। गत सत्र 2022-23 में कक्षा द्वादश की बोर्ड परीक्षा में भैया देवांश शुक्ल ने 98.0 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र में विद्यालय को गौरवान्वित किया। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में भैयाओं का चयन हुआ है, जिसमें एमबीबीएस में इस वर्ष कुल 6 भैया, एम..एस. में दो भैया, जेईई मेन्स में 16 भैया, आई..एस. में एक भैया, आई..एस. में 2 भैयाओं का चयन हुआ। विद्यालय में कुल 35 कक्षा-कक्ष हैं। संपूर्ण विद्यालय परिसर सी.सी.टी.वी. कैमरे से आच्छादित है। शुद्ध पेयजल हेतु प्रत्येक तल में आर.. एवं वाटर कूलर की व्यवस्था है। विद्या भारती द्वारा आयोजित विज्ञान मेला, खेलकूद प्रतियोगिता, निबंध आदि प्रतियोगिताओं में प्रत्येक वर्ष विद्यालय के भैया अखिल भारतीय स्तर पर चयनित होते हैं। इस सत्र में विद्यालय के भैया अभिनव उपाध्याय विज्ञान प्रदर्श एवं आशुतोष मिश्र गणित प्रयोग में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किए। क्षेत्रीय ज्ञान-विज्ञान मेला में विद्यालय के 15 भैयाओं ने प्रान्त की ओर से प्रतिभाग किया। खेलकूद प्रतियोगिता में दीपक चौधरी एवं निखिल प्रताप सिंह ने अखिल भारतीय स्तर पर प्रतिभाग किया। वर्तमान में विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान गोपाल गाडिया जी, प्रबंधक प्रो (डॉ.) सुरेन्द्र प्रताप सिंह जी, कोषाध्यक्ष श्रीमान ओम प्रकाश गुप्त जी एवं प्रधानाचार्य श्रीमान गोविन्द सिंह जी के कुशल नेतृत्व में विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। विद्यालय सफलता के लिए नित्य नवीन आयाम स्थापित करे, यही कामना है।

 

हमारा लक्ष्य

इस प्रकार की राष्ट्रीय शिक्षा-प्रणाली का विकास करना है जिसके द्वारा ऐसी युवा-पीढ़ी का निर्माण हो सके जो हिन्दुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत हो, शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो तथा जो जीवन की वर्तमान चुनौतियों का सामना सफलता पूर्वक कर सकें और उसका जीवन ग्रामों, वनों, गिरिकन्दराओं एवं झुग्गी-झोपड़ियों में निवास करने वाले दीन-दुःखी अभावग्रस्त अपने बान्धवों को सामाजिक कुरीतियों, शोषण एवं अन्याय से मुक्त कराकर राष्ट्र जीवन को समरस, सुसम्पन्न एवं सुसंस्कृत बनाने के लिए समर्पित हो।

 

Vidya Bharti Vision
 

To develop a National System of Education which would help build a younger generation which is

committed to Hindutva and infused with patriotic fervour; physically, vitally, mentally and spiritually fully developed;

capable of successfully facing the challenges of life;

dedicated to the service of those of our brothers

and sisters who dwell in villages, forests, hills

and slums; and are deprived and destitute, so

that they are liberated from the shackles of

social evils and injustice and thus devoted, may

contribute to build up a harmonious,

prosperous, and culturally rich Nation.

Why Choose Our Institution?

Our school has a proven track record of academic success, with dedicated teachers and comprehensive programs designed to challenge and inspire students.

Scholarship Facility

State-of-the-art facilities equipped with modern amenities to enhance learning and extracurricular experiences.

Skilled Lecturers

Expert lecturers renowned for their expertise and dedication to fostering academic excellence.

Book Library & Store

A vast collection of diverse and up-to-date books housed in a modern library facility, fostering a conducive environment for research and lifelong learning.

Our History

Vidya Bharati, also known as Vidya Bharati Akhil Bharatiya Shiksha Sansthan, is an educational organization in India. It is the educational wing of the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS), a Hindu nationalist organization. Vidya Bharati operates a vast network of schools across India, known as Vidya Bharati schools or Vidya Mandirs. We aim to provide value-based education with a blend of modern and traditional knowledge. Vidya Bharati was established in 1977 and has since grown to become one of the largest educational networks in India, with thousands of schools catering to millions of students across the country.

Over 100 Facalties

Our school boasts state-of-the-art facilities equipped with modern amenities, providing an enriching environment for both academic learning and extracurricular activities. From advanced laboratories to expansive sports fields, we ensure students have access to diverse resources to support their holistic development.

We Have 3800 Students

Currently, there is an excellent provision for the education of boys and girls from nursery to twelfth grade, with a total of 3800 students, at the Ram Bagh campus.