बस्ती। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती के प्रांगण में 76वां गणतन्त्र दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पूर्व जनरल मैनेजर श्री ओम प्रकाश गुप्त ने ध्वजारोहण किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबन्धक डाॅ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह जी रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग पर्यावरण प्रमुख श्री राम जी, विभाग कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख श्री अरविन्द त्रिपाठी, विद्यालय प्रबन्ध समिति की सह प्रबंधक श्रीमती पद्मजा उपाध्याय, कोषाध्यक्ष श्री प्रहलाद मोदी, सदस्या लता सिंह, भारतीय जनता पार्टी बस्ती के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं गो सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री महेश शुक्ल, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता योगेश पांडेय, समाजसेवी पवन शुक्ल, विद्या मंदिर रामबाग के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह, सरस्वती बालिका विद्यालय रामबाग की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह , सरस्वती शिशु मंदिर रामबाग के प्रधानाचार्य श्री भानु प्रताप त्रिपाठी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।