द्विदिवसीय संकुल स्तरीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग संपन्न।

 
आज स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती में शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत की ओर से आयोजित संकुल स्तरीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग बस्ती संकुल का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण वर्ग में बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जनपद के कुल 11 विद्यालयों के 240 आचार्य/आचार्याओं ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रशिक्षण वर्ग में शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत के आदरणीय प्रदेश निरीक्षक श्री राम सिंह जी, प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख और सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती के प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह जी, प्रांतीय प्रशिक्षण टोली से प्रधानाचार्या बालिका विद्यालय सूरजकुंड गोरखपुर श्रीमती रश्मि श्रीवास्तवा जी, प्रधानाचार्य सुभाषचंद्रबोस नगर गोरखपुर श्री राजेंद्र पांडेय जी, बालिका विद्यालय रामबाग की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह जी ने NEP 2020 के अनुसार अनेक विषयों का प्रतिपादन किया। दिनांक 09 नवंबर 2024 को उद्घाटन सत्र में मंच पर आदरणीय प्रबंधक डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह जी और प्रदेश निरीक्षक जी के साथ प्रधानाचार्य गोविंद सिंह जी की उपस्थिति रही। आदरणीय प्रदेश निरीक्षक जी ने वंदना, अनुशासन और विद्या भारती की रीति नीति से संबंधित अनेक विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। आज प्रातः वंदना सत्र में विद्यालय के कोषाध्यक्ष आदरणीय श्री प्रह्लाद मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति भी रही। प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख श्री गोविंद सिंह जी ने NEP 2020 के अनुसार क्लासरूम प्रोसेस और आदर्श पाठ योजना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया। इसके अतिरिक्त विभिन्न अतिथियों ने 21st Century Skills, विस्तृत पाठ योजना और आचार्य, छात्र दैनिंदिनी व अभिभावक संपर्क पुस्तिका के सफल उपयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रांतीय परीक्षा प्रमुख श्री दिवाकर मिश्र जी ने किया।