IIT दिल्ली में विद्या मन्दिर रामबाग के छात्र चार प्रोजेक्ट करेंगे प्रस्तुति

 IIT दिल्ली में विद्या मन्दिर रामबाग के छात्र चार प्रोजेक्ट करेंगे प्रस्तुति

बस्ती। सरस्वती विद्या मन्दिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामबाग–बस्ती के तकनीकी नवाचारों का परचम अब IIT दिल्ली में लहराने वाला है। विद्यालय के अटल टिंकरिंग लैब में तैयार किए गए चार प्रोजेक्ट—AgriTechBot, AquaSense, SkyLock-360 और Mission Innovator—का चयन TECHATHON-2025 प्रतियोगिता के टॉप-100 में हुआ है। इन चारों प्रोजेक्ट्स की टीम 18 से 21 नवम्बर तक IIT दिल्ली में होने वाले फाइनल राउंड में प्रतिभाग करेगी।

यह प्रतियोगिता विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के अंतर्गत अप्रैल माह से प्रारम्भ हुई थी, जिसमें हर दो माह पर एक नई थीम पर प्रोजेक्ट बनाना होता था। देशभर के विद्यालयों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स में से हर बार टॉप-25 का चयन किया गया। उल्लेखनीय है कि चारों चरणों में लगातार गोरक्ष प्रान्त से सरस्वती विद्या मन्दिर रामबाग–बस्ती से चार प्रोजेक्ट्स चयनित हुए। यह विद्यालय, प्रान्त और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह ने बताया कि चयनित छात्र एवं विद्यालय के आचार्य/अटल लैब प्रमुख श्री अंकित कुमार गुप्ता, जो इस प्रतियोगिता के गोरक्ष प्रान्त संयोजक भी हैं, पूरी तैयारी के साथ IIT दिल्ली पहुँचेंगे। उन्होंने कहा —
“हमारे भैया तकनीक और नवाचार की उत्कृष्ट मिसाल प्रस्तुत करेंगे। विद्यालय परिवार की ओर से सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।”

अटल लैब प्रमुख अंकित कुमार गुप्ता ने बताया कि चारों प्रोजेक्ट्स को पहले प्रत्येक चरण में चयनित होने के बाद और एडवांस किया गया है, ताकि फाइनल राउंड में बेहतर प्रदर्शन दिया जा सके। उन्होंने कहा — “हमारी टीम ने हर प्रोजेक्ट को एडवांस और इनोवेटिव बनाकर तैयार किया है। आशा है कि फाइनल में हमारा प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहेगा।”

फाइनल राउंड में IIT दिल्ली के प्रोफेसर, विद्या भारती के राष्ट्रीय अधिकारी, अटल लैब के अखिल भारतीय प्रमुख, नीति आयोग के प्रतिनिधि, तथा AI एवं कंप्यूटर साइंस के विशेषज्ञ प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण करेंगे। साथ ही इन प्रोजेक्ट्स के भविष्य में उपयोग, सुधार और विस्तार पर मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे।

गोरक्ष प्रान्त के प्रांतीय मंत्री डॉ शैलेश कुमार सिंह जी, प्रदेश निरीक्षक राम सिंह, प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह सहित विद्यालय परिवार ने सभी प्रतिभागी छात्रों एवं आचार्यों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।
 

— सरस्वती विद्या मन्दिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामबाग–बस्ती