सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग की जनपद स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता-2025 में हमारे विद्यालय ने #प्रथम_स्थान प्राप्त

????????सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग की शानदार उपलब्धि!
????िनांक 12 सितम्बर 2025 को राजकीय इंटर कॉलेज, बस्ती में आयोजित जनपद स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता-2025 में हमारे विद्यालय ने #प्रथम_स्थान प्राप्त कर जनपद में गौरव का प्रतीक बनकर उभरा। ????????????
????️ मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक, बस्ती — श्री जगदीश प्रसाद शुक्ल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
????️ कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विजय प्रकाश जी द्वारा की गई।
???? प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज, बस्ती द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
???? इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के बैंड दल के सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
???? अब टीम राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।